लावारिस अवस्था में कारतूस और कट्टा बरामद

केसरिया थाने के पास बाइक चेकिंग के दौरान तीन देसी कट्टा और 9 एमएम का दस जिन्दा कारतूस तथा 07 एमएम का एक कारतूस लावारिस अवस्था में बरामद किया गया। केसरिया थाने के एसएचओ ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि देवीगंज पुल के पास हमलोग बाइक चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान तीन देसी कट्टा और 9 एमएम का दस जिन्दा कारतूस और 07 एमएम का एक कारतूस दो बाइक सवार पुल के पीछे फेक कर भाग निकले। संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी जारी है। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छानबीन कर रही है [ बिहार के जिले और बिहार के बारे में जानिए ]

 आगे पढ़िए - बिहार समाचार मोतिहारी समाचार

Comments

Popular posts from this blog

प्रेमचंद गुप्ता, कांति सिंह, रघुनाथ झा ने एक के बाद एक लालू जी के बच्चों को जमीन गिफ्ट क्यों किया ? सूमो

एनएफएचएस के सर्वे के अनुसार बिहार के 40 फीसदी बच्चे कुपोषण से ग्रसित